सैंपल के नाम पर प्रति ट्राली 5 किलो की वसूली विडियो वायरल ,अव्यवस्था का आलम

राजगढ़ में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जा रही है खरीदी के दौरान कई केंद्रो पर अव्यवता का आलम हे जिसमे किसानों के लिए पीने का साफ पानी ,छाया,की व्यवस्था नहीं हे ।पचोर उद्नखेड़ी के बीच सूर्या वेयर हाउस  निपानिया जोड़ पर सहकारी समिति सुल्तानिया और सहकारी समिति पटाडिया धाकड़ द्वारा वेयर हाउस पर ही किसानों से गेहूं का उपार्जन किया जा रहा हे जहा सुल्तानिया के किसान कुसुम नागर से गेंहू की ट्राली में मिट्टी बताकर धूम में ही करीब 28 क्विंटल गेंहू की ट्राली में चलना लगवाकर साफ करवाए जबकि गेंहू में महज 2 किलो मिट्टी निकली होगी पूरे घटना क्रम का वह एक मौजूद किसान ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और वह मौजूद किसानों ने देखा भी ।किसान को बेवहज धूप में परेशान किया गया ।
कलेक्टर के आदेश का नही हुआ पालन अधिकारी नदारत

पिछले दिनों राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने अधिकारियो को निर्देश दिए थे की किसानों को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए वह छाया ,पानी ,बैठने की व्यवस्था हो लेकिन यह तो अव्यवस्था का आलम हे ,अधिकारी और ड्यूटी पर कर्मचारी नही दिख रहे ।वही खरीदी के प्रारंभ में जनप्रतिनिधि से पूजा करवाकर उपार्जन शुभारंभ करवाकर आचार संहिता का मामला भी सामने आया था जिसकी किसान संघ ने एसडीएम को ज्ञापन देकर शिकायत की थी जिसकी एसडीएम ने तहसीलदार को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

सैंपल के नाम पर प्रति ट्राली 5 किलो गेंहू की किसानों से अवेध वसूली,
किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जा रही हे जब वेयर हाउस में ही खरीदी कर माल जमा हो रहा ओर किसानों की बोरी में टैग लगाया जा रहा है तो फिर प्रति ट्राली 5 किलो सैंपल किस लिए अब सवाल यही खड़ा होता हे की अगर उपार्जन में 500 ट्राली गेहूं आया तो किसानों का सैंपल के नाम पर कितना गेहूं बनेगा यह किसके लिए उगाही की जा रही हे।सुल्तानिया के किसान मोहन का विडियो सामने आया कहा उसने बताया की सैंपल के लिए 5 किलो गेंहू लिए वही इसी तरह पिछले दिनों सुल्तानिया के ही किसान संजू ने भी सैंपल ज्यादा लेने की बात पर बहस हुई थी ।जबकि सैंपल लेने का कोई प्रावधान ही नही हे जब किसान का माल सीधे वेयर हाउस में जमा हो रहा ही हे तो किसानों से सैंपल के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही हे किसानों की माने तो अगर आपका गेंहू बेचना है तो रिश्वत के तोर पर गेंहू या पैसे देनें पड़ेंगे नही तो आपके अच्छे क्वालिटी के गेंहू के लिए भी आपको परेशान होना पड़ सकता हे
मामले में संबंधित को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है मामले की जांच की जा रही है_ प्रियंक श्रीवास्तव तहसीलदार पचोर